पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा संपन्न

 पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा संपन्न


22 अक्तुबर से एस आर रुंगटा बी-डिविजन लीग के साथ प्रारंभ होगा क्रिकेट सत्र



santosh verma

Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा आज बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम के एस आर रूंगटा पैविलियन में सम्पन्न हुई। अपराह्न 4:00 बजे से प्रारंभ हुई बार्षिक आम सभा की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने की। बैठक में निर्धारित मुद्दों के तहत सर्वप्रथम गत वर्ष की बार्षिक आम सभा की कार्यवाही की संपुष्टि की गई। महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि पिछले बर्ष की आम सभा में लिए गए सभी निर्णयों को पूरा कर लिया गया है। कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने वित्तीय बर्ष 2024-25 का अंकेक्षित आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। एक बार पुनः आगामी वित्तीय बर्ष 2025-26 के लिए सर्वसम्मति से जगनानी एंड अग्रवाल को संघ का अंकेक्षक नियुक्त किया गया। महासचिव द्वारा 120 पन्नों का बार्षिक रिपोर्ट को भी चर्चा के पश्चात सदन द्वारा अंगीकृत किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने साल भर की गतिविधियों को समाहित कर शानदार बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अवैतनिक महासचिव असीम कुमार सिंह को धन्यवाद दिया। महासचिव द्वारा वित्तीय बर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत बजट को भी चर्चा के पश्चात स्वीकृति प्रदान की गई। लगभग एक लाख वाले घाटे के बजट को विभिन्न खर्चों में कटौती कर पाटने का निर्णय लिया गया। जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी समिति की 17 अगस्त को हुए बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को चर्चा के उपरांत अनुमोदित कर दिया गया। आगामी सत्र के लिए प्रबंधन समिति द्वारा अनुमोदित कैलेंडर को आंशिक संशोधन के उपरांत हरी झंडी दे दी गई। संशोधित कैलेंडर के तहत एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग अब 12 अक्तुबर के वजाए 10 दिन बिलंब से यानी 22 अक्तुबर से प्रारंभ होगा जिला क्रिकेट संघ ने 1 से 20 अक्तुबर तक मैदान झारखंड राज्य क्रिकेट संघ को आवंटित किया है जिसके अंतर्गत राज्यस्तरीय महिला अंडर-23 और महिला अंडर-19 टीम का कैंप बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर आयोजित होगा। बैठक में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा के अलावे उपाध्यक्ष डाक्टर विजय कुमार मूँधड़ा एवं सुशील कुमार सिंघानिया, महासचिव असीम कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, संयुक्त सचिव अनूप बर्मन एवं ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक सचिव शाहिद अख्तर के अलावे कुल 43 मान्यता प्राप्त क्लबों, संस्थानों तथा स्कूलों के प्रतिनिधि के अलावे संघ के आजीवन सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post