सरायकेला : सरायकेला टाटा मुख्य मार्ग पर अलग-अलग सड़क दुर्घटना तीन लोग घायल हो गए हैं। आज सुबह 11:30 बजे के आसपास मुख्य सड़क पर मुड़िया गांव में अनियंत्रित टेलर के चपेट में आने से जुस्को का केवल गड्ढा खोद रहे एक मजदूर गोनो महाकुड (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर सुरेश मुखी (55) को गंभीर रूप से चोट लगी है।
दोनों चालक घायल है
![]() |
मृतक |
वहीं कुछ मिनट बाद उसे सड़क पर सीनी मोड में हाईवा एवं 407 ट्रक आपस में भिड़ गए।
जिसमें चालक प्रभात बनर्जी एवं अजय सरदार तथा खलासी करण उमंग घायल हो गए हैं।
घटना के बाद अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे तथा घायलों को तुरंत पुलिस जीप से अस्पताल पहुंचाया।
वाहनों के मलबे को सड़क हटाते हुए सड़क को चालू करवाया। मुड़िया गांव में हुए दुर्घटना में टेलर के चपेट में आने से एक बाइक एवं तीन अन्य कार्य भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
Tags
Saraikela