समस्याओं को लेकर पुरे जिले से पीडीएस डीलर पहुंचे उपायुक्त कार्यालय, उपायुक्त ने मिलने से किया इंकार, डीलरों ने अपर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।


सरायकेला खरसावां जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने अपने 15 सूत्री मांगों को लेकर लगभग दो सौ की संख्या में जिला समाहरणालय पहुंचे, जहाँ उपायुक्त ने व्यस्तता के कारण पीडीएस डीलरों से मिलने से इंकार कर दिया।





वहीँ जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने एडीसी सुबोध कुमार से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए 15 सूत्री मांगपत्र सौपा। वही जन वितरण प्रणाली संघ के जिलाध्यक्ष फूलकान्त झा ने बताया कि इस विषय को लेकर उपायुक्त महोदय को 29 तारीख को ही अवगगत कराया गया था, जिसे लेकर उपायुक्त ने हमें आज बुलाया था लेकिन उपायुक्त की व्यस्तता के  कारण हमने अपर उपायुक्त  को अपना 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा। हमारी मांगों में मुख्य रुप से डिजिटल तराजू है, इससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे लाभूखों को राशन देने में बहुत सारी दिक्कतें हो रही है। इस क्रम में लाभूक 9:00 बजे से कतार में लगते हैं और शाम 4:00 बजे तक लगभग 10 व्यक्तियों को ही राशन दे पाते हैं। लाभुक राशन नहीं मिल पाने से दुकानदार पर मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। जिसे लेकर हमारी मांग है कि डिजिटल तराजू को स्थगित किया जाये और पीएमज़ी राशन का भुकतान समय पर की जाये।


 फुलकांत झा, अध्यक्ष, पीडीएस डीलर
एसोसिएशन

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post