Ghatshila by-election: मुसाबनी में झामुमो का बढ़ता जनाधार, सैकड़ों युवाओं ने थामा झामुमो का दामन

- झामुमो की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी हुए झामुमो में शामिल...


मुसाबनी/सुनील कुमार साहू: झामुमो के प्रति जनसमर्थन थमने का नाम नहीं! झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रति जनसमर्थन लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। आज मुसाबनी प्रखंड के उत्तरी बधिया स्थित ATF कॉलोनी में मुखिया रीना महाली एवं तुषार पातर के नेतृत्व में पूरे कॉलोनी के लोगों ने भाजपा छोड़ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। कभी भाजपा का गढ़ माने जाने वाला यह क्षेत्र आज झामुमो की नीतियों और जनहितकारी कार्यों से प्रभावित होकर पूरी तरह झामुमोमय हो उठा।


नवसदस्यों ने कहा, “झारखंड मुक्ति मोर्चा ही ऐसी पार्टी है जो राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाकर समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाती है। आज बहनों, बेटियों, किसानों, दलितों, शोषितों और वंचितों के हित में काम करने वाली सच्ची जनपक्षीय सरकार केवल झामुमो की ही है।


सभी नवसदस्यों ने एक स्वर में विश्वास व्यक्त किया कि वे झामुमो की नीति, सिद्धांत और नेतृत्व के साथ दृढ़ता से खड़े रहेंगे और आगामी उपचुनाव में प्रत्याशी सोमेश सोरेन को “तीर-धनुष” निशान पर ऐतिहासिक विजय दिलाएंगे।

इस अवसर पर राजमहल विधायक ए. टी. रजा और केंद्रीय प्रवक्ता एवं बहरागोड़ा पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने नवसदस्यों का स्वागत करते हुए कहा, “हम न हारे थे, न हारेंगे। झामुमो जनबल पर विश्वास रखने वाली पार्टी है। लोकतंत्र में वही सच्चा नेता होता है जिसके पीछे जनता खड़ी होती है, और आज जनता को अपने अबुआ सरकार और यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अटूट विश्वास है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post