सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

 सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Chaibasaःबड़बिल से किरीबुरू जा रहे दो युवक रविवार शाम सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना हाथी चौक के आगे बरायबुरु गांव स्थित पुलिया के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बड़बिल से किरीबुरू की ओर जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल चालक ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जा टकराया। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे युवक मुरली राव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को 108 एम्बुलेंस से नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।दोनों युवक बड़बिल के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post