सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत सरायकेला खरसावां जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं ने चुनाव में अपने मताधिकार प्रयोग के लिए लिया शपथ।
मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने शपथ दिलाया। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र मिला। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ बीएलओ व कर्मियों को सम्मान भी मिला। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने मंच संचालन किया।
" वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे " का संकल्प भी नागरिकों ने लिया।जिला उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई सहित पदाधिकारी, कर्मचारी तथा नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे।