सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : संभावित अपराध को लेकर चाडरी बॉर्डर में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान आदित्यपुर माझी टोला के संजय सरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा।
प्रेस वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि सरायकेला थाना कांड संख्या 79/2023 दिनांक 22.06.2022 के प्राथमिक अभियुक्त कादिर एवं उसके सहयोगी किसी घटना को अंजाम देने हेतु सरायकेला आने वाले हैं।
पुलिस उपाधीक्षक हरविंदर सिंह
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु सरायकेला थाना प्रभारी नितीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नितेश कुमार प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक रमेश दास एवं सशस्त्र बल चाडरी बॉर्डर पहुंची। और चेकनाका लगाकर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कांडरा की ओर से एक काले रंग का अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नंबर) जिसमें 2 लोग सवार थे को रोकने का प्रयास की। सशस्त्र बल ने मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया। जिससे पीछे बैठा व्यक्ति गिर गया। मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्ति गाड़ी तेज रफ्तार में चला कर भाग गया। पकड़ाए गए व्यक्ति संजय के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसके आधार पर सरायकेला थाना कांड संख्या 11/2023 23 जनवरी दर्ज किया गया।
Tags
Saraikela kharsawan