रुंगटा हाउस में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से गरीबों के बीच किया गया छाता- गमछा और खाद्य पदार्थ का वितरण
चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : स्वर्गीय सीताराम रुंगटा को उनकी 29वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। रुंगटा हाउस सहित कई अन्य जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
स्वर्गीय सीताराम रुंगटा कई सालों तक चाईबासा नगर परिषद के अध्यक्ष रहे थे। शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य को आज भी याद किया जाता है। रुंगटा हाउस में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उनके पुत्र मुकुंद रूंगटा और एसआर होटल ग्रुप के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 2 मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। रूंगटा चौक पर मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से स्टॉल लगाकर जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच गमछा, छाता, सुराही, पुड़ी हलवा, शरबत, तरबूज, कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम आदि का वितरण किया गया। मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष रमेश खिरवाल ने कहा कि आज के दिन हर साल सम्मेलन की ओर से स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की याद में गरीबों की सेवा की जाती है।
वहीं मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा द्वारा प्रसिद्ध समाजसेवी, उद्योगपति, महामानव स्व० सीताराम रूंगटा जी की पुण्य स्मृति पर स्थानीय रूंगटा मैरिज हाउस में श्रृद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुकुंद रुंगटा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, प्रमोद नेवटिया, राजकुमार मूंधड़ा सुशील चोमाल, अनिल मुरारका, श्रवण खोवाला, राकेश बुधिया, पवन चांडक, ओम प्रकाश केडिया, पदाधिकारी एवम् सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा 2 मिनट का मौन रखा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य एवम् पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित कई प्रबुद्ध जनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके पश्चात् पिल्लई हॉल चौक पर मंच के स्थाई प्याऊ के निकट लगभग 800 लोगों में ग्रीष्म राहत सामग्री तरबूज, निंबुपानी एवम् गमछा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,निवर्तमान अध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया,सचिव प्रियांशु केडिया,उपाध्यक्ष एवम् कार्यक्रम संयोजक गोविंद मोहता, कोषाध्यक्ष विपुल दाहिमा,आशीष चौधरी,अजय मोहता,उमंग सुल्तानिया,महेश अग्रवाल,राजेश पिरोजीवाला,पुलकित पिरोजीवाल, सौरभ जैन,प्रशांत मोहता,तनुज अग्रवाल,कन्हैया गर्ग,पुनीत सराफ,विष्णु भूत,गिरीश दोदराजका,अनूप केडिया,अमित मित्तल,रौनक अग्रवाल,प्रतीक रूंगटा सम्मिलित हुए।