डीडीसी ने की मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने समाहरणालय सभाकक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सरायकेला खरसावां जिला में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति का समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बैठक में उप विकास आयुक्त श्री गागराई ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में प्रगति लाने हेतु सभी बीडीओ प्रखंड स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करें। समय-समय पर क्षेत्र में योजनाओं का स्थल निरीक्षण करें।
लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं को ससमय पूर्ण करने हेतु प्रेरित करें। जो मजदूर कार्ड बनाने के पश्चात काम नहीं कर रहे हैं को योजना संबंधित जानकारी दें। उनके योग्यता अनुसार उन्हें योजनाओं का लाभ दें। उन्हें मनरेगा से जोड़कर कार्य करने हेतु प्रेरित करें। 

बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम, जेएसएलपीएस, बीपीओ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संबंधित पदाधिकारी की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post