सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित माइनिंग टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त आरवा राजकमल ने संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अवैध बालू एवं पत्थर उठाव पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा निर्देश का समीक्षा की और अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर नियम संगत सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
जिले में संचालित टास्क यार्ड के बारे में जानकारी ली। लीगल बालू घाटों के ऑकसन प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दी। इसके अलावा कई बिंदु पर उन्होंने दिशा निर्देश दिए हैं।
बैठक में एसपी आनंद प्रकाश, अपर आयुक्त सुबोध कुमार, मुख्य रूप में उपस्थित थे। जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारीगण का भी उपस्थिति रही।