सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : सरायकेला खरसावां जिला समाहरणालय के निकट ग्राम साहेबगंज में आयोजित कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश मुदईया ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण की और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया एवं उनके कृतित्व को बयां किया। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने दलित, शोषित सहित सभी को समाज में हक, अधिकार दिया है। उनके आदर्श पर चलने की प्रेरणा लेने का दिन है।
मौके में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमेन्द्र मिश्रा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित की। और कहा कि देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं मनाया जा रहा है। 14अप्रैल 1891 में उनका जन्म एमपी के मऊ में हुई थी। रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई के पुत्र डॉ भीमराव अंबेडकर देश के संविधान निर्माता के रूप में परिचित हैं। उन्हें भारत रत्न से भी अलंकृत किया गया है। उनकी जयंती पर आज गौरव व खुशी का दिन है। युवा कांग्रेस में भी बाबा साहेब की जयंती में खुशी की लहर है। मौके में बच्चों के बीच चॉकलेट व बिस्किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र नायक, जिला महासचिव हीरालाल तियू, प्रकाश महतो, मनोहर तांति, प्रखंड अध्यक्ष सचिन हेम्ब्रोम, आशीष सुरेन,रोहित हेम्ब्रोम, आदि युवा कांग्रेसी की उपस्थिति रही।