अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित और कहा बाबासाहेब के दिखाए पथ पर चलें


सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके कृतित्व को याद किया।






मौके में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने कहा कि देश में बाबा साहेब की 132 वां जयंती मनाया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज को जोड़ने और एक दूसरे को मदद करने का प्रण लें। महिलाओं को शिक्षित तथा सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करें। बाबासाहेब आंबेडकर के दिखाए पथ पर चलते हुए सभी को मिलजुल कर कार्य करने की
 आवश्यकता है।



Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post