संबंधित विभाग कुछ छोटे दुकान व गुमटी में निरीक्षण कर - कर रही खानापूर्ति
चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : चाईबासा एवं आसपास के ग्रामीण बहुल क्षेत्रों में गुप्त रूप से भारी पैमाने पर तंबाकू उत्पाद रजनीगंधा - तुलसी, गुटखा खैनी आदि की बिक्री की जा रही है। वही मजेदार बात यह है कि प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लाभ से मन नहीं भरने पर अवैध तंबाकू कारोबारी नकली गुटखा एवं जर्दा भी बेच दे रहे है। वही संबंधित विभाग द्वारा खानापूर्ति को लेकर यहां वहां छोटे दुकान व गुमटी में मात्र छापेमारी कर इतिश्री कर ले रहे हैं। वर्तमान में प्रतिबंधित गुटखा उत्पादों जैसे रजनीगंधा तुलसी गुटखा आदि के मूल्यों में अंकित मूल्य से भी अधिक वसूला जा रहा है। रजनीगंधा तुलसी के पाउच के डिब्बे मैं 200 रुपए अतिरिक्त वसूला जा रहा है। पूर्व में अवैध गुटखा के कारोबार में जेल जाने वाले तथा वर्तमान में कुकुरमुत्ता की तरह नए नए लोग इस धंधे में कूद चुके हैं। ऐसे लोगों के कारण मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। तंबाकू आदि खाकर जहां-तहां थूकने वालों के कारण गंदगी फैलने की प्रबल संभावना है। वहीं दूसरी ओर प्रत्येक दूसरे तीसरे दिन उड़ीसा से ट्रक व यात्री बस के माध्यम से अवैध गुटखा चाईबासा पहुंच रहा है।गौरतलब है कि हाल फिलहाल के दिनों में गुटखा, खेनी, तंबाकू आदि के बड़े कारोबारियों के यहां जांच छापामारी आदि नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है। एक अनुमान के मुताबिक चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित गुटखा एवं खैनी का प्रतिदिन 15 लाख का कारोबार हो रहा है।
इन स्थानों पर हो रही है व्यापक पैमाने पर गुटखे और ख़ेनी की बिक्री
1. यूरोपियन क्वार्टर एक निजी नर्सिंग होम के समीप।
2. स्काउट स्कूल के समीप एक गोदाम।
3. गाड़ी खाना मार्ग गुरुद्वारा के समीप एक अपार्टमेंट में।
4. जेल रोड स्थित एक आवास में।
5. अमला टोला स्थित एक फ्लैट में।
6. बड़ी बाजार डाउन स्थित एक कथित दुकान में।
7. सदर बाजार स्थित कपड़ा पट्टी गली में।
8. टुंगरी स्थित सुभाष चौक स्थित एक गली नुमा आवास में।
9. मधु बाजार टाउन क्लब के समीप।