टाटा स्टील की नोवामुंडी, जोड़ा ईस्ट और खोंदबोंद माइंस को सस्टेनेबल प्रक्रियाओं के लिए स्टार रेटिंग पुरस्कार मिला

टाटा स्टील की नोवामुंडी, जोड़ा ईस्ट और खोंदबोंद माइंस को सस्टेनेबल प्रक्रियाओं के लिए स्टार रेटिंग पुरस्कार मिला



नोवामुंडी आयरन माइन को प्रतिष्ठित 7-स्टार रेटिंग पुरस्कार मिला

खोंदबोंद माइन को पहली बार 5-स्टार रेटिंग पुरस्कार प्राप्त हुआ

santosh verma

Chaibasa: टाटा स्टील की नोआमुंडी आयरन माइन, जोड़ा ईस्ट आयरन माइन और खोंदबोंद आयरन एवं मैंगनीज माइन को भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया गया।



कंपनी की झारखंड स्थित नोआमुंडी आयरन माइन को 7-स्टार रेटिंग पुरस्कार प्राप्त हुआ है, और यह भारत की उन तीन खदानों में से एक बन गई है जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। यह पहली बार है, जब 2016 में इन पुरस्कारों की शुरुआत के बाद से, खनन क्षेत्र में वैज्ञानिक और सतत खनन प्रयासों के लिए किसी खदान को 7-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है। नोआमुंडी माइन लगातार आठ वर्षों से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करती आ रही है, जबकि जोड़ा ईस्ट माइन को चौथी बार 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। वहीं, टाटा स्टील की खोंदबोंद आयरन एवं मैंगनीज माइन को पहली बार 5-स्टार रेटिंग पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

स्टार रेटिंग प्रणाली, जो भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है, खनन क्षेत्रों में उत्कृष्टता के व्यापक मूल्यांकन का एक मापदंड है। यह प्रणाली खनन संचालन की दक्षता, पर्यावरण संरक्षण के उपाय, सुरक्षा मानकों के पालन, स्थानीय समुदाय के साथ समावेशी सहभागिता और दीर्घकालिक सतत विकास प्रयासों को ध्यान में रखकर खदानों को रेटिंग प्रदान करती है।

भारत सरकार के माननीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं भारत सरकार के माननीय राज्य मंत्री (कोयला एवं खान) श्री सतीश चंद्र दुबे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नोआमुंडी आयरन माइन की ओर से अतुल कुमार भटनागर, जनरल मैनेजर, ओएमक्यू तथा श्री डी. विजयेंद्र, चीफ, नोआमुंडी ने पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार, जोड़ा ईस्ट आयरन माइन के लिए राजेश कुमार, चीफ, जोड़ा ने सम्मान ग्रहण किया। खोंदबोंद माइन की ओर से जी. वी. सत्यनारायण, चीफ, खोंदबोंद एवं अवनीश कुमार, चीफ, प्लानिंग, ओएमक्यू ने पुरस्कार प्राप्त किए।

*संदीप कुमार, वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मटेरियल्स), टाटा स्टील लिमिटेड ने कहा "टाटा स्टील नवाचारी और जिम्मेदार खनन अभ्यासों को अपनाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है। हमारा उद्देश्य न केवल खनिज संसाधनों का संरक्षण करना है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा और स्थानीय समुदायों के सतत विकास में भी सक्रिय भूमिका निभाना है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सस्टेनेबल खनन के प्रति हमारी दृढ़ निष्ठा और एक हरित व समावेशी भविष्य के निर्माण की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।"*

टाटा स्टील ने हमेशा अपने खनन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों और उद्योग की श्रेष्ठतम खनन विधियों को अपनाते हुए उद्योग जगत में अग्रणी भूमिका निभाई है। कंपनी की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहलें इसके खनन क्षेत्रों में शिक्षा एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य और स्वच्छता, आजीविका संवर्धन तथा आस-पास के समुदायों के समग्र कल्याण पर केंद्रित हैं।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post