आगामी रथ यात्रा को लेकर सरायकेला में रथ निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ


सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : आगामी रथ यात्रा को लेकर अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सरायकेला श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में विधिवत रथ निर्माण कार्य शुभारंभ हुआ।

इससे पहले मंदिर परिसर में मुख्य पुजारी श्री ब्रह्मानंद महापात्र एवं पंडित सानो आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की।श्री जगन्नाथ परंपरा अनुसार कार्तिक परिच्छा यजमान की भूमिका में मौजूद थे। रथ निर्माण पूजा रश्म के दौरान भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

 रथ निर्माण शुभारंभ पुजा कार्यक्रम में श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, सचिव पार्थसारथी दाश,बादल दुवे,सुधीर चन्द्र दाश,चिरंजीवी महापात्र,गणेश सतपथी,राजेश मिश्रा आदि भक्त श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post