कौन है गुप्ता ट्रेर्डस जिस पर मेहरबान है शिक्षा विभाग का मुखिया जो शिक्षकों पर बना रहा है चाईबासा की खास एजेंसी से किट खरीदने का दबाव

कौन है गुप्ता ट्रेर्डस जिस पर मेहरबान है शिक्षा विभाग का मुखिया जो शिक्षकों पर बना रहा है चाईबासा की खास एजेंसी से किट खरीदने का दबाव


जगन्नाथपुर प्रखंड के 173 प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षककोंण को मौखिक फरमान जारी कर गुप्ता ट्रेर्डस बूक स्टॉर से किट खरिदने को कहा जा रहा है


शिक्षा विभाग में कमिशन वसूली का खेल थमने का नाम नहीं

संतोष वर्मा

Chaibasa  ः पश्चिमी सिंहभूम जिला में शिक्षा विभाग इन दिनों चर्चाओं में है. इस विभाग में हर दिन एक नया घोटाला व कमिशन वसुली का खेल किए जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है. आखिर शिक्षा विभाग का मुखिया के द्वारा जिले भर में नई नई तुगलिकी फरमान मौखिक रूप से जारी कर हेड मास्टरों पर दबाब बना कर कभी फर्जी बिल भुगतान करने कभी लोहरदगा और रांची के अग्रवाल कंपनी से सामान लेने तो कभी मातृत्तव अवकाश के नाम पर लाखों रूपये की अवैध वसुली का काम करवाने का काम किया जा रहा है. कभी 35 हजार का लैपटॉप 72 हजार में खरिदी जा रही है.अब एक नया कारनाम शिक्षा विभाग के मुखिया द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है.यदी सुनना और देखना है तो जगन्नाथपुर प्रखंड प्रशार शिक्षा विभाग कार्यालय में आकर देख सकतें है.जहा विभाग का मुखिया मौखिक रूप से 173 विद्यालयों के हेड मास्टरों और शिक्षकों से खास ऐजेंसी से ही किट लेने को बाध्य कर रहें.कहा जा रहा है कि चाईबासा के गुप्ता ट्रेर्डस से ही किट खरिदें. मालूम हो की शैक्षाणिक कीट खरीददारी मामले में जगन्नाथपुर प्रखंड में कार्यरत एक प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीओ) पर कीट की खरीद को लेकर शिक्षकों को चाईबासा के किसी गुप्ता ट्रेर्डस एजेंसी से ही किट खरीदने के लिए बोला गया है का मामला प्रकाश में आया है.हलांकि इस मामले की अभी अधिकारिक पुष्टी नही हुई है। किन्तु कुछ शिक्षक के दबी जुबान से यह बात छन कर आ रही है कि गुप्ता एजेंसी से छात्रो के लिए पेन, पेंसील, रबड़ और कटर विधालय में पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विधालय में - अध्यरन छात्र छात्राओं के लिए शैक्षाणिक कीट (पेन, पेंसील, रब ? व कटर) विधालय के शैक्षाणिक सत्र में नमांकित छात्रों के आधार पर शिक्षा विभाग से राशि आवंटन हुई है। यह राशि विधालय के विधालय प्रबंधन समिति के बैंक खाते में भेजी है।


इस राशि से विधालय के प्रति छात्र पर कक्षा 1 से 2 के लिए 25 रुपये की दर, कक्षा 3 से 5 के लिए 50 रुपये की दर तथा कक्षा 6 से 8 तक के छात्र के लिए 75 रुपये की दर से यह कीट की खरीददारी विधालय प्रबंधन समिति के निर्णय के साथ खरीदनी है। किन्तु जगन्नाथपुर में यह चर्चा का विषय बन गया है कि बीपीओ विवेक महांती द्वारा शिक्षकों को गुप्ता एजेंसी से खरीददारी करने को कहा गया है।


इस संबंध में क्षेत्रिय शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी मेरे पास नही है और नही किसी शिक्षक ने कोई शिकायत की है। अगर ऐसे कोई बात है तो शिक्षक लिखित शिकायत करे ताकी मामले की सत्यता की जांच की जा सके। बीपीओ विवेक महाँती ने अपने उपर लगे आरोप को निराधार बताया है.उन्होने कहा कि मेरे उपर लगे आरोप झूठ है। किसी भी शिक्षक को किसी एक दुकान से उक्त कीट खरीदने के लिए मेरे द्वारा कोई बात नही कही गई है और न ही दबाब दिया गया है। कीट की राशि विधालय प्रबंधन समिति के खाते में आती है। प्रबंधन समिति किसी भी दुकान से पेन, पेंसोल, रब ? व कटर खरीदने के लिए स्वतंत्र है।'

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post