भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कल स्कूल बंद की घोषणा, ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश

बिशेषः आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कठोर कार्रवाई



भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कल स्कूल बंद की घोषणा, ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश














संतोष वर्मा

Chaibasa  ःपश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी -सह-उपायुक्त चंदन कुमार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत विशेष powers का प्रयोग करते हुए जिले के सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा 12 तक के लिए 10 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है।आदेश में बताया गया है कि भारत मौसम विभाग (IMD) द्वारा जिले में अगले 24 घंटों के भीतर भीषण एवं लगातार भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे विद्यार्थियों की आवाजाही, जन-जीवन तथा सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय एहतियातन और पूर्णतः जनहित में लिया गया है।

जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि विद्यालय बंद रहने के बावजूद विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए संबंधित संस्थानों को ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करना होगा। सभी विद्यालयों को यह आदेश दिया गया है कि वे ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन की व्यवस्था सुनियोजित ढंग से करें ताकि शिक्षा व्यवस्था बाधित न हो।

प्रशासन द्वारा यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि कोई विद्यालय या संस्था इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराना संबंधित विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।


Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post