आधुनिक सरायकेला छऊ कला के जनक की मनाई गई जयंती में मनोज ने कहा कि एकता से छऊ का विकास ही विजय प्रताप के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी


 सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) :  स्थानीय जेल रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पास सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आधुनिक सरायकेला छऊ कला के जनक कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव की 128 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सभा में एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी ने कहा कि कुंवर साहेब आधुनिक छऊ के जनक थे, एकता से छऊ का विकास ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


मौके में वरिष्ठ  कलाकार रजत पटनायक ने विजय प्रताप की सरायकेला छऊ नृत्य के प्रति अवदान के बारे में कई जानकारी दी। उक्त एसोसिएशन के सचिव सुदीप कवि ने कहा कि विजय प्रताप सिंहदेव की स्मृति में सरायकेला में उनकी भव्य प्रतिमा की स्थापना करने के लिए प्रयास करना चाहिए।
इससे पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती के नेतृत्व में कलाकार,कला प्रेमियों ने यहां स्वर्गीय विजय प्रताप के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में एसएनए एवाडी ब्रजेंद्र पटनायक, मनोरंजन साहू, सुधांशु शेखर पाणि, वरीय कलाकार सुशांत महापात्र, सुनील दुबे, रूपेश साहू आदि कलाकार,कलाप्रेमी शामिल थे।
बताते चलें कि कई स्कूल एवं अनुष्ठान में भी विजय प्रताप की जयंती मनाया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post