देवस्नान पूर्णिमा में सरायकेला श्री मंदिर में उमड़ी भक्त श्रद्धालुओं की भीड़


 सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) :  देवस्नान पूर्णिमा में सरायकेला श्री मंदिर में भक्त श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ी।

भक्त श्रद्धालुओं ने यहां श्री जगन्नाथ की दर्शन की। और आनंद बाजार में महाप्रसाद ग्रहण किया। भक्त श्रद्धालुओं ने यहां भजन कीर्तन का भी रसास्वादन किया।


इससे पहले सुबह को श्री जगन्नाथ प्रभु की स्नान अनुष्ठान हुई। पुजारी (पण्डा) ब्रह्मानंद महापात्र की नेतृत्व में स्नान अनुष्ठान हुई।


 भगवान कालिया, बलभद्र, सुभद्रा की हुई स्नान अनुष्ठान में सुशांत महापात्र, सुमित महापात्र, राजेश मिश्र, शंकर सतपति, सहित जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यगण सक्रिय दिखे। समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव के नेतृत्व में पूरे कार्यक्रम में सदस्यों ने सहभागिता निभाई। पूरे कार्यक्रम में भक्ति उल्लास का वातावरण रहा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post