27 जुलाई को सांसद की उपस्थिति में जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं रेलवे के पदाधिकारी पदापहाड़ एवं सारबिल के अधिग्रहीत क्षेत्र में दावेदारों का दावा का सत्यापन करेंगें


सांसद गीता कोड़ा नें रेल प्रबंधक व उपायुक्त के साथ बैठक

 चाईबासा ( संतोष वर्मा ) :  चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले डॉगवापोसी रेल में थर्ड रेल लाइन निर्माण के लिए नोवामुन्डी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पदापहाड़ एवं सारबिल के ग्रामीणों का जमीन रेलवे के द्वारा थर्ड लाईन निर्माण के रेल प्रशासन द्वारा लिए गए जमीनदाताओं को वर्षो से मुआबजा राशी नहीं दिए जाने के मामलों को लेकर आज सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा चक्रधरपुर रेल प्रबंधक व जिला प्रषासन के साथ संयुक्त बैठक की गई। 

बैठक में सांसद गिता कोड़ा नें सभी जमीनदाताओं को रेल प्रशासन व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से मामले की जांच कर मुआबजा देने की बात कही।मालुम हो कि नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले दौरान ग्राम पदापहाड़ एवं सारबिल के ली गई थी, करीब 90 ग्रामीण 12 साल से मुआवजा, नौकरी आदि का इन्तजार कर रहे थे। सांसद श्रीमती गीता कोड़ा की पहल पर आज ग्रामीणों की मांग को लेकर रेलवे प्रबंधन और जिला प्रशासन की उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक डीआरएम कार्यालय में हुई, जिसमें रेलवे और जिला प्रशासन के प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित, सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने रेलवे और जिला प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से पदापहाड़ और सारबिल के ग्रामीणों की मांग को रखा। 

निर्णय लिया गया आगामी 27 जुलाई को सांसद की उपस्थिति में जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं रेलवे के पदाधिकारी पदापहाड़ एवं सारबिल के अधिग्रहीत क्षेत्र में दावेदारों का दावा का सत्यापन करेंगें। दावेदारों में हक मिलने की आस जगी है। साथ ही सांसद ने बैठक में बंद पड़े ट्रेनों का पूर्व की भांति परिचालन, पदापहाड़ में अंडरपास का निर्माण की बातों को भी रखा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post