कांग्रेस का सिपाही हूं, भाजपा में जाने की बात गलत : मधु कोड़ा


 चाईबासा ( संतोष वर्मा ) :   कांग्रेस पार्टी में सिपाही के रूप में काम कर रहा हूं. मेरे या सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने की बात गलत है. यह बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहीं. वे बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल डीआरएम कार्यालय परिसर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब कहा जा रहा था कि वे जेवीएम में शामिल होने जा रहे है, अब भाजपा में शामिल होने की बात अफवाह के रूप में उठायी जा रही है. उन्होंने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष पद के बदलाव के संबंध में कहा कि यह पार्टी तय करेगी कि किसे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपेगी. उन्होंने सिंहभूम सीट पर झामुमो द्वारा किये जा रहे दावे के संबंध में कहा कि पार्टी आलकामन इस पर निर्णय लेगी, जिला की बैठक में इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया जाता है. गठबंधन की सरकार है, गठबंधन रहेगी तभी मजबूती भी रहेगी. इस मौके पर सांसद गीता कोड़ा भी उपस्थित थी.

आनंदपुर थानेदार थाना नहीं, राजनीति पार्टी चला रहे

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि आनंदपुर थाना के दरोगा राजनीति कर रहे हैं. कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जानकरी मिली है कि दारोगा कांग्रेसियों पर झामुमो ज्वाइन करने का दबाव बना रहे हैं. अन्यथा नक्सल गतिविधि के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां के थानेदार थाना नहीं चला रहे हैं, बल्कि थाना से राजनीति दल चला रहे हैं. इसका पूरजोर विरोध किया जा रहा है. इस मामले से आलाकमान को भी अवगत कराया गया है. वहीं इसकी जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post