चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : सांसद गीता कोड़ा ने शनिवार को नोवामुंडी कॉलेज के तीन कक्षा वाले नए भवन का उद्घाटन किया. भवन का निर्माण टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) द्वारा किया गया है. सभा को संबोधित करते हुए गीता कोड़ा ने न केवल कॉलेज के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बल्कि पुस्तकालय और अन्य आवश्यकताओं के पूर्ति के लिए भी टीएसएफ के योगदान की सराहना की.
अतुल कुमार भटनागर ने कोल्हान विश्वविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी. इससे पहले, छह नई कक्षाओं के निर्माण के अलावा, टीएसएफ ने कॉलेज में एक डिजिटल लाइब्रेरी भी स्थापित की है, जिसमें 3500 छात्र हैं.
उद्घाटन के अवसर पर ये लोग हुए शामिल
इस अवसर पर सोनाराम सिंकू, माननीय विधायक, जगन्नाथपुर, अतुल कुमार भटनागर, जीएम (ओएमक्यू), टाटा स्टील, सुनील चंद्रा, अंचलाधिकारी, मनोजीत विश्वास, प्राचार्य, नोवामुंडी कॉलेज, तुलसीदास गणवीर, यूनिट लीड, टीएसएफ और पांडु सुरेन, निसार अहमद, सनथ प्रधान तथा कॉलेज कमेटी के सदस्य, स्थानीय शिक्षक और छात्र भी शामिल हुए.