जनता से धोखा! खरकाई नदी के जल बहाव क्षेत्र पर रुंगटा प्लांट के अवैध कब्जे को समर्थन देकर जनप्रतिनिधियों की गद्दारी बेनकाब किया :- रामहरि गोप
जनता का हक बेचकर कंपनियों के दलाल बने विधायक, मंत्री :- रामहरि गोप
खरकाई नदी पर अवैध कब्जे का समर्थन, से संबंधित दस्तावेज का उजागर नेताओं की असली तस्वीर
Chaibasa ः एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ग्रामसभा में सत्यापित होकर आए जनप्रतिनिधि, विधायक और मंत्री आज जनता की उम्मीदों और विश्वास से गद्दारी कर रहे हैं। खरकाई नदी के जल बहाव क्षेत्र पर अवैध रूप से बाउंड्री निर्माण और जल प्रवाह रोकने की साजिश को समर्थन देकर, इन जनप्रतिनिधियों ने अपने हस्ताक्षरयुक्त समर्थन पत्र के माध्यम से न सिर्फ रुंगटा जैसी कंपनी का साथ दिया, बल्कि आम जनता के साथ सीधा विश्वासघात किया है।जनता जिन नेताओं को अपना रक्षक और सेवक मानती थी, वही अब कंपनियों के कॉरपोरेट दलाल बनकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।रामहरि गोप ने तीखे शब्दों में कहा जनप्रतिनिधियों की यह गद्दारी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदिवासी-मूलवासी समाज और ग्रामीण जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और आजीविका की बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन ये नेता कंपनियों की गोद में बैठकर जनता की जमीन, जंगल और नदी बेचने में लगे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह लड़ाई सिर्फ जनता बनाम कंपनी की नहीं रही, बल्कि जनता बनाम गद्दार जनप्रतिनिधियों की भी है। अब जनता जाग चुकी है और वह हर स्तर पर जवाब देने के लिए तैयार है। जिन नेताओं ने कंपनी का पक्ष लिया है, वे आने वाले समय में जनता की अदालत से बच नहीं पाएंगे।