जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी जनता की समस्याएं, निपटारे का दिया आश्वासन


सरायकेला : उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन मंगलवार को किया गया। जनता दरबार में जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त के समक्ष पहुंचे, इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर आए लोग आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को अवगत कराया।

जिनमे मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, बृद्धा पेंशन के लंबित भुगतान, आपसी बटवारा, दाखिल ख़ारिज, खरकाई एवं संजय नदी में वियर्ड निर्माण कराने, स्थानीय प्रमाण पत्र, अनुकम्पा आधारित मामले, समेत कई आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें जनकल्याणकारी योजना संबंधित आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य मामलों से सम्बन्धित प्राप्त सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांचोपरांत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। 

इस दौरान उपायुक्त ने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सप्ताहिक जनता दरबार जिल मुख्यालय समेत सभी अनुमंडल कार्यालय एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को शुक्रवार को आयोजित किया जाता है। जहां आप उपस्थित होकर अपने समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं। 

इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि साप्ताहिक जनता दरबार में न्यायालय में लंबित मामले एवं ट्रांसफर पोस्टिंग संबंधित मामलों को लेकर ना आए। जनता दरबार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों को जोड़ने एवं आमजनमानस के विभिन्न कार्यालय अंतर्गत आने वाली समस्याओं, दैनिक एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किया जाता है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post