आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व० सागु सामड की 88वाँ जयंती मनायी


चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : हरिगुटू स्थित आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन परिसर में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व० सागु सामड की 88वाँ जयंती मनायी। स्व० सामड की जयंती मनाने के पूर्व परिसर स्थित सांकेतिक देशाऊली में महासभा भवन में रह रहे विद्यार्थियों के साथ युवा महासभा की टीम ने सामूहिक गोवारि कीं।

आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व० सागु सामड की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। युवा महासभा की टीम ने स्व० सामड शैक्षणिक जगत में रहकर उनके सामाजिक योगदान को याद किया और उनके अधूरे कामों को पूर्ण करने संकल्प लिया। जयंती कार्यक्रम में स्व० सामड के बड़े बेटा श्री हरिश चंद्र सामड,बहु श्रीमति अंजु सामड,पोता अमित सामड,अंकित सामड आदि सहपरिवार शामिल हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने पिता को याद किया।

इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के धर्म सचिव सोमा जेराई, प्रदेश संगठन सचिव राहुल पुरती, जिला कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा, सदस्य ओएबन हेम्ब्रम, संजीव कुमार तिरिया, कमलेश बिरूवा, सत्येंद्र लागुरी, योगेस्वर पिंगुआ, संजीव तिरिया, पार्वती हेम्ब्रम, अस्मिता बिरूवा, प्रमिला बिरूवा, तुलसी बारी, बलराम सुरीन, टाटा राम सामड आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post