सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित।
बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों की बिंदुवार चर्चा हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग रोगन, समतलीकरण, पंडाल निर्माण सहित कई बिंदुओं पर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले बैठक में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस में आयोजित होने वाली कार्यक्रम की समय सारणी बताया गया।
बैठक मे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई,अपर उपायुक्त सुबोध कुमार सहित सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।