विधायक सोनाराम सिंकु के अथक प्रयास से अनाथ बच्ची का हुआ सफल ऑपरेशन


चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : जगन्नाथपुर प्रखंड के तोंडागहातु गांव में एक 13 वर्षीय अनाथ बच्ची सुमन दिग्गी को जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोनाराम सिंकु ने चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी है. 13 वर्षीय अनाथ बच्ची पेट दर्द की बीमारी से काफी दिनों से परेशान थी. डाक्टरों की जांच में पता चला कि 13 वर्षीय बच्ची की पेट की आंत में गंभीर बीमारी है. जिसके कारण बच्ची का पेट फुल रहा था और बच्ची को शौच करने में काफी कठनाई होती थी. शौच करने पर उसके पेट में काफी दर्द होता था. गरीबी के कारण वह अपना इलाज सही ढंग से नहीं करा पा रही थी. तोंड़ागहातु गांव की सुमन लागुरी बच्ची के इलाज के लिए उसे चाईबासा सदर अस्पताल व चंपुआ अस्पताल ले गई पर परंतु वहां भी उसकी बीमारी ठीक नहीं हो सकी।

सुमन दिग्गी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा है
अंत में थक हार कर बच्ची की बीमारी को लेकर सुमन लागुरी ने स्थानीय विधायक सोनाराम सिंकु को अवगत कराया. जैसे ही विधायक को जानकारी मिली बच्ची के उचित इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर एवं अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर बच्ची को एडमिट कराया गया. साथ ही विधायक ने आर्थिक सहायता भी प्रदान किया. एमजीएम अस्पताल में बच्ची का ऑपरेशन किया गया. अब बच्ची की स्थिति ठीक है. सुमन दिग्गी के माता-पिता का देहांत हो चुका है. कुल चार-भाई बहन है. वर्तमान में सुमन दिग्गी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जगन्नाथपुर में कक्षा सात की छात्रा है. बच्ची की सहायता करने के लिए गांव के लोगों ने विधायक सोनाराम सिंकु के प्रति आभार जताया है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post