राजनगर में अवस्थित मां भगवती नामक स्टोन क्रशर से हो रहा है अवैध कारोबार
-बिना परिवहन चालान के गिट्टी लेकर आ रहे 2 हाईवा को खनन विभाग ने पकड़ा
-वाहन चालक, मालिक व अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज
चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : चाईबासा में सरायकेला के रास्ते बिना खनिज चालान के स्टोन चिप्स की आपूर्ति चाईबासा में की जा रही है। हाइवा मालिक और क्रशर संचालक आपस में सांठगांठ कर शहर में चालान निर्गत कराये बिना ही खनिज की आपूर्ति कर रहे हैं। इससे सरकार को जहां राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है, वहीं इस अवैध धंधे में संलिप्त लोग मालामाल हो रहे हैं। खनिज के अवैध परिचालन पर अंकुश लगाने के लिए जिला खनन विभाग लगातार छापेमारी कर धरपकड़ कर रहा है मगर यह अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा ही एक मामला सोमवार को चाईबासा में पकड़ाया है। खनन विभाग ने सोमवार को स्टोन चिप्स लदे दो हाइवा को सदर थाना अंतर्गत चाईबासा बस स्टैंड चौक के पास पकड़ा।
जांच में पाया गया कि एक हाइवा में करीब 500 सीएफटी एवं दूसरे हाइवा में लगभग 600 सीएफटी स्टोन चिप्स लदा था।
वाहन चालकों से वाहन पर लदे स्टोन चिप्स से संबंधित परिवहन चालान की मांग की गयी तो वाहन चालकों ने बताया कि उन्होंने स्टोन चिप्स सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर अंचल में अवस्थित मनोज पटेल की मां भगवती नामक स्टोन क्रशर से लोड किया है तथा क्रशर संचालक द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार का खनिज परिवहन चालान नहीं दिया गया है। खनन विभाग की ओर से बताया गया कि बिना वैद्य परिवहन चालान के खनिज का परिवहन करने से खनन राजस्व की क्षति एवं सरकारी संपत्ति की चोरी हुई है।
इसके बाद खनन विभाग ने दोनों हाइवा को जब्त कर सदर थाने की अभिरक्षा में रखवा दिया। इस मामले में खनन विभाग की ओर से सदर थाने में हाईवा वाहनों के मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त अवैधकर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। यहां बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत पुरतीदिघिया में अवस्थित ट्रस्टलाइन डीलर्स एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड से भी अवैध खनिज लादकर आ रहे ट्रकों को खनन विभाग ने जब्त किया था।