एमओ और गोदाम इंचार्ज के लापरवाही के वजह से बीच में पिसा रहा है पीडीएफ दुकानदार : युवा नेता, रामहरि गोप


चाईबासा : आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सिंहभूम लोकसभा प्रभारी सह युवा नेता रामहरि गोप ने कहा कि इनदिनों लगातार पश्चिम सिंहभूम जिला में दैनिक अखबार के माध्यम से आए दिन पीडीएफ दुकानदार यानी कि डीलरों के ऊपर में कम राशन सामग्री दिया जाना जैसा गंभीर आरोप लगता दिख रहा है। 

जिससे राशन डीलर और ग्रामीण लाभुकों के बीच में तू-तू और मय-मय जैसा नौबत भी देखने को मिल रहा जिसके वजह से गांव में आपासी भाईचारा भी दूरी होते दिख रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि गोदाम से डीलरों को राशन कटौती कर दिया जाता है और राशन आवंटन रिसिविंग में लाभुकों का पूरा पुरी राशन आवंटन कर दिया गया है ऐसा रिसीविंग में दिखाया जाता है। जिससे बीच में एमओ और गोदाम इंचार्ज के द्वारा खेला गया खेल के षड्यंत्र में राशन डीलर पीसा रहा है।
          
उन्होंने यह भी कहा कि विगत जनवरी माह से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा फ्री में लाभुकों को राशन वितरण किया जा रहा है, समय पर डीलरों को कमीशन की राशि नहीं मिलने से डीलरों का स्थिति काफी दयनीय स्थिति में है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post