100 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत चलंत लोक अदालत के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्राधिकार देता है सभी के लिए न्याय - राजीव कुमार सिंह, सचिव


चाईबासा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में रेलवे डी आर एम चक्रधरपुर कार्यलय के समक्ष 100 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत चलंत लोक अदालत के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में उपस्थित प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने लोगों को सम्बोधित किया।


उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल मजदूरी, डायन कुप्रथा, घरेलू हिंसा तथा आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर अमीकर परवार, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी,  डीआरएम (रेलवे), वरीय डीपीओ, रेल पीपी आलोक पांडेय, जीपी पवन शर्मा, पीएलवी स्वेता रवानी, राजशेखर, मो शमीम और संजय कुमार निषाद भी मौजूद थे। 


इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सामान्य विधिक जानकारी प्रदान करते हुए डीएलएसए द्वारा प्रदत्त विधिक सुविधाओ के बारे में भी aबताया गया तथा प्राधिकार के द्वारा प्रदत्त कानूनी जानकारी से सम्बन्धित पंपलेट भी लोगों के बीच वितरित किया गया।

उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह के द्वारा दिया गया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post