जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव व बोटिंग आज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला उपविकास आयुक्त दीप बक्शी के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष शिकायत करना जिला परिषद अध्यक्ष लक्षमी सुरिन को पड़ सकता है आज भारी, जा सकती है जिप अध्यक्ष लक्षमी सुरिन की ताजपोशी।
इधर जिप अध्यक्ष लक्षमी सुरिन व उपाध्यक्ष रंजीत यादव के बिरूद्व अविश्षवास प्रस्ताव आज ला रहें है विपक्षी दल। ज्ञांत हो कि 14 अक्टूबर को शहिद देवेंद्र मांझी के कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को डीडीसी संदीप बक्शी के खिलाफ शिकायत करना जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन को भारी पड़ सकता है।
लक्ष्मी सुरीन की स्थिति डामाडोल होने की सम्भावना को देखते हुए माननीय मंत्री श्रीमती जोबा मांझी वोट करने के बाद मंत्री परिषद की बैठक के लिए रवाना होगी। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लाल मुनि का पल्ला भारी होता दिख रहा है।
लक्ष्मी सुरीन के कार्यकाल में जिला से विकास योजना की स्वीकृति नहीं दिलाने के कारण जिला परिषद के सदस्यों और प्रमुख हैं नाराज। इधर सुखराम उरांव और मंत्री जोबा मांझी का प्रतिष्ठा दांव पर होने की चर्चा है। वहीं जेएमएम के दो विधायक लक्ष्मी सुरीन से नाराज़ हैं।
आज का अविश्वास प्रस्ताव का परिणाम कोड़ा दम्पत्ति का लोकसभा चुनाव को भी प्रभावी बनायेगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्ता पक्ष के माननीय लोग डीडीसी को मनाने में जुटे।