चाईबासा / संतोष वर्मा : सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा चुप्पी तोड़ी और कहा की मैं कांग्रेस की हूं और कांग्रेस की ही रहूंगी। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से शोशह मिडिया में खबर आ रही थी कि राष्टीय कांग्रेस पार्टी से सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा भाजपा का दामन थाम रही है और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी भाजपा में शामिल हो रहें है।
लेकिन आज चक्रधरपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुई इस दौरान सांसद गीता कोड़ा ने कही कि पिछले कई दिनों से मै भी सुन रही हूं और शोशल मिडिया में खबर आ रही है कि मैं भाजपा में जा रही हूं लेकिन इस तरह की अटकले महज एक अपवाह है वैसी कोई बात नहीं है मैं किंग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी।
सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा