बिजली के अभाव में लोदोडीह कल्याण अस्पताल में चिकित्सा सुविधा ठप

बिल्डिंग चकाचक लेकिन इलाज का लाभ जनता को नहीं मिल रहा - प्रीतम बांकिरा


चक्रधरपुर : राज्य सरकार जहां पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध करवाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही वहीं जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण चक्रधरपुर प्रखंड में स्थित लोदोडीह कल्याण अस्पताल में सिर्फ बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण क्षेत्र के हजारों लोग उचित चिकित्सा लाभ से वंचित हो रहे हैं। 

2 वर्ष पहले तैयार अस्पताल में बिजली की व्यवस्था ही नहीं

शनिवार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा शनिवार को बतौर सांसद प्रतिनिधि के रूप में लौजोड़ा गांव सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में पंहुचे थे। कार्यक्रम के दौरान ही ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा को सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के नाम पत्र सौंपते हुए  लोदोडीह कल्याण अस्पताल की समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि यह अस्पताल लगभग 2 वर्ष पहले ही जीर्णोद्धार कर तैयार किया गया है लेकिन दुःख की बात यह है कि अस्पताल में बिजली की व्यवस्था ही नहीं है। 


ग्रामीणों की शिकायत पर प्रीतम बांकिरा ने अस्पताल का निरीक्षण किया और पाया कि अस्पताल भवन चकाचक है और अस्पताल में सभी जरूरी चिकित्सा संबंधी सामग्रियां भी उपलब्ध है लेकिन सिर्फ बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण मरीजों को उचित चिकित्सा लाभ नहीं मिल पा रहा है।इस अस्पताल में प्रतिदिन करीब सैकड़ों लोग इलाज के लिए आते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही लोगों का इलाज करना संभव हो पाता है क्योंकि बिजली कनेक्शन के नहीं होने से यहां ड्यूटी कर रहे स्टाफ को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ता है।इस विषय में जब वहां अस्पताल में उपस्थित नर्स, स्टाफ और ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो पता चला कि संबंधित विभाग के आला अधिकारियों वर्षों पहले ही बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया गया है लेकिन संबंधित विभागीय के पदाधिकारियों और सरकारी प्रकिया के बहाने सिर्फ आश्वासन ही मिला है।


युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सांसद महोदया को पूरी समस्या को अवगत कराया जाएगा और अविलंब लोदोडीह कल्याण अस्पताल में बिजली कनेक्शन करवाया जाएगा। अगर तय समय पर बिजली व्यवस्था बहाल नहीं गया तो संबंधित विभाग और विभाग के पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी और ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ेगा। इस मौके पर गोपीनाथपुर पंचायत समिति सदस्य भगवान गोप,कांग्रेस भाग-1 मंडल अध्यक्ष सुखनराम मुंडा, ग्रामीण मुंडा मारकुस गागराई, शशि भूषण सोय, श्रीराम गोप, चुकड़ु महतो और अस्पताल के नर्स और स्टाफ मौजूद थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post