यूसील की सात माइंस समेत लावा गोल्ड माइंस व हिन्दुस्तान कॉपर से 150 प्रतिभागियों ने लिया भाग
प्राथमिक उपचार की कदम _ कदम पर पड़ती है जरूरत : के. के. राव
जादूगोड़ा : खान सुरक्षा निर्देशालय चाईबासा के तत्वाधान में यूसील की नरवा पहाड़ यूनिट में 61 वा खान सुरक्षा सप्ताह ( 21 _ 27 नवंबर) के तहत आज नरवा यूरेनियम प्रोजेक्ट के इन्फॉर्मेशन सेंटर ट्रेड टेस्ट व प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई आई एस ओ के हेड के के राव ने किया।
इस प्रतियोगिता में यूसील की सात माइंस जादूगोड़ा , बागजाता, भाटीन, नरवा पहाड़ ,तुरामडीह, महूलडीह, बांदू_ हुरांग यूरेनियम प्रोजेक्ट समेत लावा गोल्ड माइंस ( रांची) व हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के प्रतिभागियों समेत 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इधर कार्यक्रम की शुरुआत यूसील के सेफ्टी हेड सह मुख्य अतिथि पी के पहाड़ी, आई एस ओ हेड के के राव, जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के महाप्रबंधक मनोज कुमार, तुरामडीह माइंस के महाप्रबंधक चंचल मन्ना, नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट के एजेंट मनोरंजन महाली, खान प्रबंधक एस पी तेम्बद, अभिषेक आनंद, प्रकाश कुमार समेत सेल कंपनी।( चाईबासा) ,हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड व यूसील डॉक्टर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आई एस ओ के हेड के के राव ने कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय चाईबासा की ओर से पूरे कोल्हान से 200 अधिक मेटल माइंस में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता सीखने का या सबसे बड़ा मंच है। फर्स्ट एड की जरूरत कदम कदम पर विभिन्न रूपों में पड़ती है। समय पर उपचार देने पर किसी की जान बचाई जा सकती है। इससे बड़ा महान कार्य कुछ नहीं हो सकता है।
वही इस ट्रेड टेस्ट में भाग ले रहे टिंबर मैन, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, फिटर, ब्लास्टर, ड्रिल ऑपरेटर, बेल्डर ,हेवी वाहन , एल एच डी ऑपरेटर प्रोत्साहित किया। उन्होंने अंत में कहा कि सभी प्रतिभागियों को सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा।