सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री चंपाई सोरेन के करकमलों से लाभुक को मिला योजना का लाभ



सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत में आयोजित "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" शिविर में पहुंचे राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन और जनता को संबोधन के दौरान सरकार की उपलब्धियां को बयां करते हुए कहा कि सरकार तीसरी चरण में "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व दो चरणों में आयोजित  सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल रहा। जिले वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक सभी प्रखंड के पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर तय है। आप अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में पहुंचे। आवेदन करें और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें।


कार्यक्रम में मंत्री श्री चंपाई सोरेन के करकमलों से ऑन द स्पॉट लाभुक को योजना का लाभ मिला। कार्यक्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ सुभेंदु महतो , जिला परिषद सदस्य, संबंधित पदाधिकारी, ग्रामीण, जनता उपस्थित थे।

शिविर में विभिन्न विभागीय स्टॉल लगी थी। लोग योजनाओं की जानकारी लेने में सक्रिय दिखे

इधर जानकारी के मुताबिक खरसावां के कृष्णापुर पंचायत के  देवलटांड फुटबॉल मैदान में भी "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" की शिविर लगी।
इस शिविर में विधायक दशरथ गागराई पहुंचे और लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अब तक सरकार की कल्याणकारी योजना से वंचित योग्य लाभुकों को कैंप लगाकर लाभ प्रदान की जाए। साथ ही योजना के संबंध में जानकारी दी जाए। ताकि अपने अधिकार के प्रति लोग जागरुक हो सकें। शिविर में लोगों की भीड़ रही।


बताते चलें कि सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 स्थित सामुदायिक भवन में (अटल क्लिनिक) में भी "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम हुआ। सांसद प्रतिनिधि राज बागची ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों एवं जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार की यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जिसमें खुद सरकार चलाकर आपके द्वारा आती है। उन्होंने कहा यह क्षेत्र विधायक सह मंत्री चंपाई सोरेन तथा सांसद श्रीमती गीता कोड़ा क्षेत्र पड़ता है। इसलिए इस योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान में रहने वाले लोगों तक पहुंचाना बहुत ही जरूरी हो जाता है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के कुशल नेतृत्व में सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ से कोई वंचित नहीं रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपील की कि इस योजना का लाभ समाज के हर वंचित व्यक्ति को दिलाएं। इस अवसर पूर्व वार्ड सदस्य श्रीमती सविता पटनायक, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, महेश जारिका, संबंधित विभागीय कर्मी, जनता उपस्थित थे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, अंचल कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय सहित विभिन्न स्टॉल लगी थी। संबंधित विभागीय कर्मी शिविर में जुटे रहे। लोग शिविर में पहुंचे एवं योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी लेने में सक्रिय दिखे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post