सरायकेला : जिला के आर०आई०टी० ( R.I.T. ) थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे कॉलोनी अवस्थित क्वार्टर नम्बर-104/02 के पीछे झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। शव की पहचान सुरज महान्नद उर्फ गोलु के रूप में किया गया। इस संबंध में धारदार हथियार से उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को झाड़ियों में छुपाने के आरोप में आर०आई०टी० थाना में कांड प्रतिवेदित किया गया था।
मामले का उद्वेदन करते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने आदित्यपुर स्थित जियाडा कैंप कार्यालय में बताया कि बीते 17 नवंबर को आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी स्थित क्वार्टर हत्या आरोपी त्रिशूल ने सूरज महानंद उर्फ गोलू की हत्या कर शव को झाड़ियां में छुपाने के उद्देश्य से फेंक दिया गया था.
पुलिस द्वारा मामले के संबंध में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया, पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ के द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया। जहां पुलिस ने छापामारी दल गठित कर हत्या आरोपी सुजीत मुखी उर्फ त्रिशूल को गिरफ्तार किया, पुलिस अनुसंधान के क्रम में हत्यारे द्वारा जुर्म कबूल करते हुए कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार की गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्यारे सुजीत मुखी ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व मृतक गम्हरिया के शिवनारायणपुर सारण टोला निवासी सूरज महानंद उर्फ गोलू के साथ विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट के दौरान उसने सुजीत मुखी की मुक्का मार कर दांत तोड़ दी थी, इसी प्रतिशोध में उसने इस हत्या को अंजाम दिया. बताया जाता है की साजिश के तहत मृतक को बुलाकर आरोपी ने धारदार चाकू से गला रेत उसकी हत्या कर दी थी.