खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णायक कदम उठा रही राज्य सरकार : विधायक


- सरना क्लब कुरसी रंगो की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल खेल प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन

हिरला देशाऊली एफसी ने बासु जोजो बाबा एफसी को 1-0 गोल से हराकर बना चैंपियन


चाईबासा। राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णायक कदम उठा रही है। पहली बार राज्य में खेल नीति बनाई गई है। खेलों के माध्यम से भी नौजवान आगे बढ़े और अपने परिवार, राज्य व देश का नाम रोशन करें। यह बातें सदर प्रखंड के कुरसी में सरना क्लब कुरसी रंगो की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल खेल प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि में शामिल विधायक दीपक बिरुवा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा ने खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए ग्रामीण खेल प्रतियोगिता एक सार्थक कदम है। 


टूर्नामेंट में हार जीत का परवाह न कर खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े

उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ही खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से पहुंचते हैं। खेल जीवन में अनुशासन के साथ लक्ष्य प्राप्ति का प्रमुख साधन है जिसका उपयोग खिलाड़ी अधिक से अधिक करें। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इसके माध्यम से देश में खिलाड़ी अपना दमखम दिखा कर पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना है। कोई भी खेल हो खेल को खेल की भावना से खेलें। ऐसे प्रतियोगिता से गांव के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। 


प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हिरला देशाऊली एफसी बनाम बासु जोजो बाबा एफसी के बीच हुआ

जिसमें हिरला देशाऊली एफसी ने बासु जोजो बाबा एफसी को 1- 0 गोल में हराकर चैंपियन बना। मुख्य अतिथि के हाथों विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व अतिथियों में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फाइनल खेल का शुभारंभ किया। मौके पर पूर्ण चंद्र गोप , सिद्धेश्वर देवगम, रेंगो पड़ेया, बुधन सिंह बानरा, चरण पड़ेया, तुराम पड़ेया, डोबरो पड़ेया, सोना सवैया समेत अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post