Musabani: संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल के 10वीं व 12वीं के टॉपर को समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने किया सम्मानित


मुसाबनी: मुसाबनी के संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल के 10वीं व 12वीं  बोर्ड परीक्षा 2025 के टॉपर छात्र छात्राओं को मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के समाजसेवी सह श्री ज्वेलर्स के संचालक सम्राट अशोक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता अग्रवाल, प्रिंसिपल सिस्टर फ्रांसिस्का, सुप्रियर सिस्टर अरुल मेरी, हेडमिस्ट्रेस, सीनियर जैनित आदि के द्वारा 45 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावे विभिन्न विषयों में 78 से लेकर 99 प्रतिशत अंक लाने वाले 10वीं व 12वीं के दर्जनों छात्राओं को अलग-अलग पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अशोक अग्रवाल ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने छात्र छात्राओं को जीवन में सफल होने के लिए कई टिप्स भी दिए। शिक्षक, माता पिता व गुरु का हमेशा सम्मान करने, पर्यावरण की रक्षा करने, अन्न की बर्बादी रोकने और पानी बचाने की उन्होंने नसीहत दी।

फोटो- सम्मानित होने वाले कॉन्वेंट हाई स्कूल के 10वीं और 12वीं के टॉपर छात्र-छात्राएं। टॉपर को सम्मानित करते समाजसेवी अशोक अग्रवाल

अशोक अग्रवाल सेंट जोसेफ एल्युमिनी (पूर्व छात्र संघ) के अध्यक्ष हैं। प्रत्येक छात्र-छात्रा को व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ-साथ मैडल अंगवस्त्र, शील्ड एवं प्रमाण-पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर फ्रांसिस्का ने छात्र छात्राओं की उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया। पुरस्कार समारोह को देखने के लिए टॉपर छात्रों के कई माता-पिता भी मौजूद थे। मंच का संचालन स्कूल कोऑर्डिनेटर हिन्दोल चटर्जी ने किया धन्यवाद ज्ञापन।
 
मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सीनियर फ्रांसिस्का, सुपीरियर, सीनियर अरुल मैरी और हेडमिस्ट्रेस सीनियर जैनित, मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष बबिता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष ललिता अग्रवाल, श्री श्याम मित्र मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल उर्फ पप्पू, विकास गोयल, पवन सिंघानिया, शम्भू अग्रवाल सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक व सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post