सुनील कुमार को चाईबासा जेल अधीक्षक बनाया गया.

रांची समेत 16 जेलों के अधीक्षक बदले, जानें कौन कहां गए


चाईबासा : रांची समेत 16 जेल अधीक्षकों का सरकार ने तबादला कर दिया है. इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा बुधवार की देर शाम जारी कर दी है.

जानें किसका कहां हुआ तबादला

1. कुमार चंद्रशेखर को केंद्रीय कारा दुमका जेल अधीक्षक बनाया गया.
2. अजय कुमार प्रजापति को केंद्रीय कारा घाघीडीह जमशेदपुर का जेल अधीक्षक बनाया गया.
3. भागीरथ कार्जी को पलामू जेल अधीक्षक बनाया गया.
4. जितेंद्र कुमार को हजारीबाग जेल अधीक्षक बनाया गया.
5. हिमानी प्रिया को गिरिडीह जेल अधीक्षक बनाया गया.

6. बेसरा निशांत रॉबर्ट को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार रांची का जेल अधीक्षक बनाया गया.
7. सत्येंद्र चौधरी को देवघर जेल का अधीक्षक बनाया गया.
8. सुनील कुमार को चाईबासा जेल अधीक्षक बनाया गया.
9. अनिमेष कुमार चौधरी को गुमला जेल अधीक्षक बनाया गया.
10. मेनसन बरवा को धनबाद जेल अधीक्षक बनाया गया.

11. प्रभात कुमार को लातेहार जेल अधीक्षक बनाया गया.
12. अरुनभ को चास जेल अधीक्षक बनाया गया.
13. राजमोहन राजन को कोडरमा जेल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
14. नरेंद्र प्रसाद सिंह को गढ़वा जेल अधीक्षक बनाया गया.
15. चंद्रशेखर प्रसाद सुमन को साहेबगंज जेल अधीक्षक बनाया गया और वे पाकुड जेल अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post