किसानों की आवाज बनकर शीतकालिन सत्र में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें विधानसभा में सरकार के मंत्री से किया सवाल, तो.....

तो मंत्री रामेश्वर उरांव नें कहा जैंतगढ़ व मनोहरपुर प्रखंड के लैम्पस के क्रय पदाधिकारी व अध्यक्ष सचिव के विरूद्व किया गया है एफआईआर दर्ज, नोवामुण्डी प्रखंड के किसानों को भुगतान कर दी राशी


चाईबासा : झारखंड विधानसभा में चल रहे शीतकालीन विशेष सत्र के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु नें किसानों का आवाज बनकर सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव से विधानसभा में चल रहें शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल  के दौरान पुछा कि क्या यह बात सही है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत जैन्तगढ़ लैम्पस, नोवामुण्डी लैम्पस एवं मनोहरपुर लैम्पस द्वारा विगत वर्ष किसानों से धान क्रय किया गया एवं राशि का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। यदि उपर्युक्त खण्ड का उत्तर स्वीकारात्मक है, तो क्या सरकार किसानों का बकाया राशि का भुगतान करवाने का विचार रखती है, हाँ तो, कब तक, नहीं तो क्यों ?इसके जबाब में विभाग के मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा कहा गया कि  खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में पश्चिमी सिंहभूम जिला के जैन्तगढ़ लैम्पस, नोवामुण्डी लैम्पस एवं मनोहरपुर लैम्पस में धान क्रय की स्थिति निम्नवत् है :-

. नोवामुण्डी लैम्पस में कुल 27 किसानों से 671.75 क्विंटल धान का क्रय किया गया। संबंधित लैम्पस द्वारा शत-प्रतिशत धान चावल मिल को उपलब्ध करा दिया गया। शत-प्रतिशत किसानों को प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान हो चुका है। वहीं जैन्तगढ़ लैम्पस - कुल 135 किसानों से 5635.93 क्विंटल धान का क्रय किया गया। संबंधित लैम्पस द्वारा मात्र 1378.77 क्विंटल धान चावल मिल को उपलब्ध कराया गया एवं 4257.16 क्विंटल लैम्पस में ही अवशेष रह गया। धान अधिप्राप्ति केन्द्र में अवशेष धान के विरुद्ध कुल कुल 87.27,178/- रुपये राशि वसूलनीय है जिसकी वसूली लंबित है। संबंधित लैम्पस से शत-प्रतिशत धान का उठाव न हो पाने के कारण 96 किसानों का रुपये 44,02,982/- का भुगतान लंबित है। इसके लिए संबंधित क्रय पदाधिकारी एवं संबंधित लैम्पस के अध्यक्ष / सचिव पर प्राथमिकी (थाना काण्ड संख्या-73/2023 दिनांक 01.12.2023) दर्ज की गयी है।

तथा मनोहरपुर लैम्पस - कुल 213 किसानों से 18250.00 क्विंटल धान का क्रय किया गया। संबंधित लैम्पस द्वारा मात्र 12907.20 क्विंटल धान चावल मिल को उपलब्ध कराया गया एवं 5342.80 क्विंटल लैम्पस में ही अवशेष रह गया। धान अधिप्राप्ति केन्द्र में अवशेष धान के विरुद्ध कुल 1,09,52,740/- रुपये राशि वसूलनीय है जिसकी वसूली लंबित है। संबंधित लैम्पस से शत-प्रतिशत धान का उठाव न हो पाने के कारण 77 किसानों का रुपये 55,08,234/- का भुगतान लंबित है। इसके लिए संबंधित क्रय पदाधिकारी एवं संबंधित लैम्पस के अध्यक्ष / सचिव पर प्राथमिकी (थाना काण्ड संख्या-48/2023 दिनांक 01.12.2023) दर्ज की गयी है।
विभागीय पत्रांक 3312 दिनांक 24.11.2023 द्वारा सभी उपायुक्तों को वसूलनीय अधिप्राप्ति केन्द्रों से राशि की वसूली कर किसानों के लंबित द्वितीय किस्त (बोनस सहित) के भुगतान का निदेश दिया गया है। जैसे जैसे राशि की वसूली हो रही है, वैसे वैसे किसानों को लंबित राशि का भुगतान किया जा रहा है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post