जादूगोड़ा : जादूगोड़ा स्थित शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल धर्मडीह में बृहस्पतिवार को चौथा विज्ञान प्रदर्शनी व स्वास्थ्यवर्धन व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई गई। स्कूली बच्चो ने विज्ञान मॉडल पर ज्यादा रुचि दिखाई व बेहतर प्रदर्शन कर वाह _ वाही लूटी।इधर इस विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन के बाबत विद्यालय के संरक्षक मुद्रिका शर्मा ने कहा की इसके जरिए बच्चो में बौद्धिक विकास करना है वही यह आयोजन बच्चों के अंदर विभिन्न विषयों की छिपी प्रतिभा सामने आएगी।
जिसकी पहचान कर आने वाले दिनों में स्कूली बच्चे अपनी रुचि के जरिए कैरियर का चयन करेगे। इसके पूर्व जादूगोड़ा भारतीय स्टेट बैंक व बंधन बैंक से आए अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया व बच्चो को प्रतिभा को सराहा।
कुल 80 छात्र _ छात्राओ ने इस विज्ञान प्रदर्शनी शिरकत की व 17 बच्चो ने स्वास्थ्यवर्धन व्यंजन की स्टॉल लगाई। जिसकी खुशबू से पूरा विद्यालय परिसर महक उठा।