यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंटेंट कार्तिक उरांव के बुरे बरताव से नाराज खाताधार


 चाईबासा :  मंझारी स्तिथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंटेंट कार्तिक उरांव के बुरे बरताव से नाराज खाताधारकों ने मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के अध्यक्षता में भरभरिया हाट परिसर बैठक की। ग्रामीण खाताधारकों ने कहा की बैंक जाने पर बैंक में बेहतर सेवा नही मिलता हैं। 

बैंक में के०वाई०सी कराने के लिए भी कई बार बैंक का चक्कर काटना पड़ता है। 

के०वाई०सी का फार्म भी बाहर दुकान से खरीदना पड़ता है। पासबुक अपडेट का मशीन भी खराब रहता है। कृषक अमित बिरुवा ने बताया की बैंक में के०सी०सी लोन के लिए भी कई बार दौड़ाया जाता है फिर भी के०सी०सी लोन नही दिया जाता। महिला समूह की सदस्य हेमन्ती बिरुवा ने कहा की बैंक के एकाउंटेंट काफी डांट डपट करते है जिसके कारण महिला समूह की सदस्य लोग भी परेशान है। "हो" भाषा बोल पाने वाले पदाधिकारियों के आने से अच्छा होता।

मौके पर माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की बैंक जनता के साथ आर्थिक लेन देन का जगह है। बैंक लोगों से चलता है और बैंक के पदाधिकारियों का व्यवहार हमेशा ग्राहकों के साथ अच्छा होना चाहिए। आदिवासी किसान मजदूर पार्टी बैंक के पदाधिकारी कार्तिक उरांव के मनमानी के विरुद्ध और "हो" भाषा बोलने समझने जानने वाले पदाधिकारी का मंझारी के यूनियन बैंक में नियुक्ति की मांग को लेकर दिनांक 01/02/24 से 03/02/24 तक 72 घंटा का महाधरना कर तानाशाह पदाधिकारी को हटाने की मांग करेगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post