झारखंड के नए सीएम होंगे चंपाई सोरेन, हेमंत ने दिया इस्तीफा


 सरायकेला / दीपक कुमार दारोघा :  झामुमो के वरिष्ठ नेता सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन झारखंड का नए सीएम होंगे। उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
इससे पहले वह रांची राजभवन पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस सहित गठबंधन के अलमगीरी आलम, प्रदीप यादव, विनोद सिंह भी टीम में शामिल थे।

मीडिया से रूबरू होते हुए श्री चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश किया गया है। 

मौके में कांग्रेस के अलमगीरी आलम ने कहा कि राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र सोपा गया है। सिटिंग सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। श्री चंपाई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे।

सूत्रों के मुताबिक झारखंड रांची बरियातू जमीन घोटाले मनीलेंडिंग मामले में इडी की जांच सीएम हेमंत तक पहुंची और सिटिंग सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post