मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा युवा विकास के लिए बढ़ाया क़दम


 चाईबासा :  युवा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत हमारी शाखा द्वारा अमला टोला स्थित मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं  जैसे चित्रांकन प्रतियोगिता, हिंदी सुलेख प्रतियोगिता, गणित प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, स्पून एंड मार्बल रेस, बैलेंसिंग बुक प्रतियोगिताआदि का आयोजन किया गया था।


विजित बच्चों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। विजेताओं के नाम इस तरह है दानिश तिर्की, कर्मवीर बीरूवा, श्री राम बीरूवा, माडदा तपेय, महेश कालिंदी, गुईया कूदादा, प्रियांशु  साकुरा, जयपाल हेंब्रम प्रथम स्थान दुर्गा पूर्ति, रोहित गोप, प्रधान पूर्ति, सावन गागराए, संजय टापेय, समीर बीरूवा, अमित चाटर, मनीष तमोरिया द्वितीय स्थान वीरेंद्र हेंब्रम, कविंद्र लगुरी, मंजूरा हाईबुरु, शिवम कुमार पांडे, देव मछुवा, सोनू कूदादा, दीपक तिर्की, आर्यन कुमार तृतीय स्थान ग्रहण किया। 


अध्यक्ष नितु टीबडेबाल, प्रांतीय सहायक मंत्री स्वेता जालान, सलाहकार सरला दोदराजका, अन्नू अग्रवाल एवं अन्य सदस्यगण आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post