आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर (वनडीह) वार्ड संख्या 1 के ग्रामीणों ने अवैध वसूली के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर निर्माण के नाम पर कुछ युवक उनसे जबरन रंगदारी की मांग कर रहे हैं।
लिखित शिकायत के अनुसार प्रकाश चालक, सुखीगम चालक, मोहन सरदार और लकरबीचरण सरदार ग्रामीणों से पाँच हजार रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया... तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, रास्ता रोकने लगे, यहाँ तक कि बिजली कनेक्शन काट देने और जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
इस मामले में 100 से अधिक पुरुष और महिलाएँ थाने पहुँचे और सामूहिक रूप से अपनी शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो।
फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।