सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में रसोईया माताओं का प्रखंड स्तरीय कुकिंग कंपटीशन आयोजित हुआ जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागी हुए पुरस्कृत।
इससे पहले पिछले दिनों उक्त प्रखंड के अंतर्गत 8 संकुल में कुकिंग कंपटीशन हुई थी। आठ संकुल के विजेता प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिए।
आयोजित इस प्रखंड स्तरीय कुकिंग कंपटीशन में संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सीनी विजेता रहा। जबकि संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा उपविजेता रहा।
कार्यक्रम में डीपीआरओ सुधा वर्मा, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह के कर कमलों से विजेता,उपविजेता रसोईया माताओं को पुरस्कार मिला।
बीएचएमएस डॉक्टर निशा सुम्ब्रई, एएनएम उर्मिला दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो की भी उपस्थित रही।
मौके में कंपटीशन में भाग लेने वाले सभी रसोइया माताओं को भी अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।