यूसील की तुम्मापल्ली व जादूगोड़ा यूरेनियम प्रोजेक्ट से चार प्रतिभागी सुर सम्राट में बिखेरेंगे जलवा
जादूगोड़ा : तेलंगाना के मनुगुरु में आयोजित 38वें डीएई सांस्कृतिक कार्यक्रमों यूसील की तुम्मा पल्ली व जादूगोड़ा यूरेनियम से चार प्रतिभागी सुर-सम्राट प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरेंगे। इधर आज मंगलवार को भारी जल संयंत्र, मनुगुरु( तेलंगाना ) में भव्य स्तर पर उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस. जग्गा राव, महाप्रबंधक, एचडब्ल्यूपी, मनुगुरु उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।
स्वागत गीत परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने गाया, इसके बाद गणेश वंदना थीम पर समूह नृत्य का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में परमाणु ऊर्जा विभाग की कई इकाइयों की आठ टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया; नागार्जुन, गोलकुंडा , पुष्कर, अजंता, द्वारका, एलोरा, यूसील जादूगोड़ा की कोणार्क समेत, रामेश्वरम ने हिस्सा लिया। सभी टीमों के अलग-अलग झंडे दर्शकों को आकर्षित कर रहे थे। श्री एस. जग्गा राव ने एचडब्ल्यूपी मनुगुरु की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और डीएई के इस सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
एचडब्ल्यूपी के कई कर्मचारी और कॉलोनीवासी भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के गवाह बने और सभी प्रतिभागियों का तालियां बजाकर स्वागत किया। भारत के विभिन्न हिस्सों से आये सभी प्रतिभागी पारंपरिक पोशाक में अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। यह मीट में 6 से 10 फरवरी तक एकल गायन, शास्त्रीय गायन; हिंदीस्तानी और कर्नाटक, समूह गायन, समूह नृत्य, वाद्ययंत्र जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कई डीएई इकाइयों से प्रतिभागियों में परमाणु खनिज निदेशालय से के.टी.मंजरेजर, सुचिता, हरि, कुणाल, अरविंद। यूसील तुम्मलापल्लली यूरेनियम प्रोजेक्ट से विपिन कुमार शर्मा ,जादूगोड़ा से डमर बहादुर, संजय श्रेष्ठा व रविंद्र सिंह, बार्क से शेखर, न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स से अनुराग। भारी जल संयंत्र से पन्ना, कोटेश्वर राव, ब्रम्हा राव, रमेश उपस्थित थे।