जगन्नाथपुर प्रखण्ड ग्राम समिति जिंतुगाड़ा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच हुआ संपन्न

 जगन्नाथपुर प्रखण्ड ग्राम समिति जिंतुगाड़ा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच हुआ संपन्न



 एन बी सी मालुका व जगन्नाथपुर के बीच खेला गया रोमांचक फाइनल मैच



खेल से लोगों में समरसता की भावना का विकास होता हैः विधायक सोनाराम सिंकु

santosh verma

Chaibasaःरविवार  को जगन्नाथपुर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम समिति जिंतुगाड़ा के द्वारा आयोजित में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल आयोजन किया गया। फाईनल मैच की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकू, विशिष्ट अतिथि प्रंखड प्रमुख बुधराम पुर्ती ने फुटबॉल में किक मार कर किया। इस मैच में 32 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच एन बी सी मालुका व जगन्नाथपुर के बीच खेला गया।

 फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा।इस मौके पर प्रथम पुस्कार एन बी सी मालुका एक गोल से विजय पाया।प्रथम पुरस्कार मालुका को 30 हजार+जस्सी+खासी+फुटबाँल व द्वितीय पुरस्कार जगन्नाथपुर को 20 हजार खख्सी+ जर्सी+ फुटबाल तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 10-10 हज़ार मुख्यअथिति, विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विधायक सोनाराम  सिंकू ने कहा कि खेल से लोगों में समरसता की भावना का विकास होता है। 

वहीं खिलाड़ियों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक होता है। खेल में समय का महत्व होता है, समय से खेल को मुकाम तक पहुंचाने वाले खिलाड़ी देश विदेश में नाम कमाते हैं।इस दौरान विधायक के साथ अभिषेक सिंकु,कृष्णा सिंकु, जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ललित दुराईबुरु, जितुगढ़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु,समाज सेवी विजय गुप्ता, प्रखण्ड प्रमुख बुधराम पुर्ती,मनोज लागुरी, रजीत गगाराई,संतोष नाग मुंडा, मंजर सिंकु, विपिन लागुरी, श्रीमती किसमिस सिंकु,मलिन सिंकु,लक्ष्मी सिंकु,जयश्री सिंकु,मंच संचालक सूरज बुडिउली, शाहरुख अली आदि काफी संख्या में दर्शक एवं ग्रामीण उपास्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post