विशेष सत्र में केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे और कहा केंद्र सरकार के बात पर चले तो सब सही, नहीं माने बात तो सलाखों के पीछे डालने का करते काम : विधायक दीपक बिरुआ

झारखण्ड जेएमएम वंशवाद नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं पर अधारीत पार्टी है, हमें गर्व है पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनः दिपक बिरूवा

स्थानीय नियुक्ति के मुद्दे पर विधान सभा मे गरजे विधायक दीपक बिरुआ
 

 चाईबासा/संतोष वर्मा :  मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बहुत सिद्द करने के बाद झारखण्ड विधानसभा में चल रहे दो दिवसीय विशेष सत्र में चाईबासा विधायक दिपक बिरूवा नें कहा कि जो लोग केंद्र सरकार के समर्थन में काम करेगें उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।यह पुरी दुनिया जानती है और जो विपक्ष की भूमिका में जो रहेंगे उनकी कमजोरियों को उठायेगें और वैसे लोगों को सत्ता से बेदखल करने के साथ कुर्सी से हटाने का काम करेगें।और जेल भेजने का काम करेगें।

साथ ही भाजपा वाले जो वंशवाद का बात पुरे देश में एक नरेटिव तैयार किया गया है और बड़े बड़े पार्टी और क्षेत्रिय पार्टियों को पुरी तरह से कह गया की ये लोग वंशवाद को बढ़ावा दिया है।इसलिए भारत देश में बंशवाद को खत्म करने का परंपरा को समाप्त करने बात कहते आये है।यह भी कहा गया की हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार साल में उन लोगों तक पहूंचाने का काम किया है जो इस राज्य के निर्माण के 24 वर्षो में उन समुदायों और जगहों तक सरकार की किरण नहीं पहूंची।पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नें जो फैसला लियावह गर्व की बात है।


जेएमएम के लिए जो उर्जा की कमी आई थी जिस तरह नरेटिव तैयार किया जा रहा था हेमंत सोरेन नें मिशाल कायम किया है पार्टी समर्पित कार्यकर्ता और दिशोम गुरू जी की अनुवाई में कोलहान के क्षेत्र में जेएमएम परचम दिया वैसे लोगों को मुख्यमंत्री बनाकर उद्दाहरण पेश किया की पार्टी कार्यकर्ता पर आधारित है वंशवाद पर नहीं।  साथ ही यह विश्वाष सदन को विश्वाष दिलाया गया कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन वैसे रास्ते पर चलेगें जो सिधा और सपाट होगा,जेल के पिजंरे में जाने वाली सड़क नहीं होगी।साथ ही यह कहा गया की जो काम पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अधुरा छोड़ कर गये है उसे पूरा किया जायेगा जिससे की आने वाला समय झारखण्ड एक मिशाल के रूप में जाना जायेगा।

वहीं चाईबासा के विधायक दीपक बिरूआ मंगलवार को कोल्हान में स्थानीय आदिवासी मूलवासी को नियुक्तियों में प्राथमिकता मामले में काफी मुखर हुए उन्होंने सदन में बेरोजगारी के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया गौरतलब है कि  स्थानीय युवक युवतियों की सरकारी गैर सरकारी और अनुबन्ध नियुक्तियों को लेकर वे प्रारम्भिक दौर से ही मुखर रहे है मंगलवार को विधान सभा मे चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने नियुक्ति मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और चम्पई सरकार में हम यह विश्वास दिलाते है कि स्थानीय लोग को नियुक्ति मामले में कही से कोई कठिनाई नही होगी सरकारी हो या गैर सरकारी आदिवासी मूल वासी सभी का ध्यान प्रथम प्राथमिकता में रखा जाएगा उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से  नियमावली के आधार पर सीधी नियुक्ति पर बात करेंगे। रिक्त पदों पर बहाल करने की भी पहल की जाएगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post