नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यूसीलकर्मी आनन्द महतो ने जीता स्वर्ण पदक, नरवा पहाड़ में जश्न


जादूगोड़ा : महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में (13 17 फरवरी) तक पांच दिवसीय 44 वें नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024 में नरवा पहाड़ यूसीलकर्मी सह मजदूर नेता आनन्द महतो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता जबकि दूसरे नंबर पर, आर कृष्णकुमार ( तमिलनाडु ) , एवं तृतीय स्थान - वृणस्टोन मिराण्डा ( महाराष्ट्र ) ने प्राप्त किए। 

इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के पुरुष व महिला एथलीटों की टीम भाग ले रही है। बताते चलें कि बीते फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में हैदराबाद में आयोजित38 वां ऑल इंडिया डी ए ई खेलकूद प्रतियोगिता में कंपनी कर्मी आनन्द महतो ने 400 मीटर, 200 मीटर की दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीता था व ऑल इंडिया डी ए ई के नेशनल टीम में भी खेलने का मौका मिला। 

 ऑल इंडिया डी ए ई द्वारा नेशनल एथलेटिक्स टीम की घोषणा प्रथम बार की गई है। इस शानदार उपलब्धि पर यूसिल कर्मियों जहा जश्न मना रहे है वही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post